मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी केंद्र सरकार के मंत्री की ओर से आई है। ग्वालियर किले में स्थित इस स्कूल की स्थापना 1897 में सिंधिया परिवार द्वारा की गई थी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्कूल के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस कार्यक्रम को लेकर खुशी जाहिर की है। सिंधिया ने कहा,”हम भाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री आएंगे और हमारे देश की अग्रणी संस्था सिंधिया स्कूल की 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर शोभा बढ़ाएंगे। हम सभी आभारी हैं कि वह हमारे संगठन का दौरा कर रहे हैं। मैं इस कार्यक्रम के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालने के लिए पीएम को धन्यवाद देता हूं।”
कैसे होता है एडमिशन?
सिंधिया स्कूल ग्वालियर में एडमिशन के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से योग्यता विश्लेषण आयोजित किया जाता है, जिसे पास करना अनिवार्य होता है। छात्रों का मूल्यांकन गणित, अंग्रेजी और सामान्य जागरूकता में योग्यता के आधार पर किया जाता है। जिन्हें सिंधिया स्कूल में एडमिशन चाहिए होता है वह
वेबसाइट-scindia.edu/admission-procedure के माध्यम से, office@scindia.edu पर मेल भेजकर या 9411301723, 9425112292 पर व्हाट्सएप संदेश भेजकर आवेदन कर सकते हैं। योग्यता मूल्यांकन केंद्र: कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली, लखनऊ और ग्वालियर होते हैं।
जो छात्र सिंधिया स्कूल, ग्वालियर में एसएए लेना चाहते हैं, वे परीक्षण की तारीख पर मौके पर पंजीकरण भी करा सकते हैं। ऑन द स्पॉट पंजीकरण के लिए पंजीकरण शुल्क का भुगतान चेक के अलावा डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी किया जा सकता है।
सिंधिया स्कूल में शामिल होने के इच्छुक छात्रों के लिए पहला कदम रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है। आवश्यक शुल्क और स्थानीय नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र की प्रति, पिछली कक्षा का रिपोर्ट कार्ड और आवेदक की तीन स्व-सत्यापित पासपोर्ट आकार की तस्वीरों के साथ भरा हुआ फॉर्म ऑनलाइन जमा किया जाना चाहिए या स्कूल को भेजा जाना चाहिए।नामांकन के लिए भुगतान: – 25,000 रुपये