नई दिल्ली : इजरायल और हमास के बीच जारी जंग और भड़क गई है. अब इजरायली एयरफोर्स ने सीरिया के सैन्य ठिकाने पर एयरस्ट्राइक कर दी है, जिसमें सीरिया के 8 सैनिक मारे गए हैं. इस अटैक में सीरिया के 7 सैनिक घायल भी हो गए हैं. सीरिया के एफएम चैनल ने इस बात को कंफर्म किया है।
सीरियाई मीडिया की तरफ से कहा गया है कि तड़के 1.45 बजे गोलन हाइट्स की तरफ से सीरिया के दारा देहात इलाके में सैन्य अड्डे पर मिसाइल दागी गईं. इस हमले में 8 सैनिकों की मौत हो गई. आसपास के कई मिलिट्री ठिकाने भी तबाह हो गए।
बता दें कि सीरिया के बयान जारी करने से पहले ही इजरायली सेना ने यह कंफर्म कर दिया था कि उन्होंने सीरिया में मिसाइलें दागी हैं. की तरफ से बताया गया था कि अचानक सीरिया की तरफ से गोलन हाइट्स पर रॉकेट दागे गए. इन रॉकेट्स से इजरायल को कोई खास नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कुछ ही देर में इजरायली एयरक्राफ्ट वहां पहुंच गए, जहां से गोलान हाइट्स पर रॉकेट दागे गए थे. यह इलाका सीरिया की सेना का मिलिट्री ठिकाना था।
इजरायल डिफेंस फोर्स के फाइटर जेट्स ने सीरिया के मिलिट्री ठिकाने को निशाना बनाते हुए मिसाइल दागी थीं और चंद मिनटों में सीरियन मिलिट्री साइट को तहस-नहस कर दिया था।