छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में चुनाव की तैयारी जोरों पर है। ऐसे में सभी पार्टियां ने जीत की तैयारियों के लिए कमर कस ली है। ऐसे में चुनाव की तैयारी को लेकर छत्तीसगढ़ में बीजेपी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगेगा। आज से तीन दिनों के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री रही शंकर प्रसाद छत्तीसगढ़ दौरे पर रहने वाले हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रही शंकर प्रसाद का दौरा
पूर्व केंद्रीय मंत्री रही शंकर प्रसाद आज से तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहने वाले हैं। वे आज 1 बजकर 45 मिनट पर रायपुर पहुंचेंगे। यहां वे रायपुर ग्रामीण का दौरा करेंगे। इसके बाद वे 27 अक्टूबर को सूरजपुर और दुर्ग जिले के प्रवास पर रहेंगे। यहां नामांकन रैली और आम सभा को संबोधित करेंगे। वहीं तीसरे दिन 28 अक्टूबर को भी रायपुर ग्रामीण ने बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।