दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियों में खलबली मची हुई है। अब नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच पाटन से सीएम भूपेश के खिलाफ बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल का बड़ा सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी जो इस बार 75 पार की बात कह रहे हैं, वो भारतीय जनता पार्टी के सीट आंकड़ा बता रहे हैं।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नंवबर को 20 सीटों पर होगा, वहीं दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को 70 सीटों पर होगा। जिसके बाद 3 दिसंबर को पूरे 90 सीटों पर मतगणना होगा।











