रायपुर। राजधानी के दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास के पिता का निधन हो गया है। 86 साल की उम्र में रविवार को रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिनका रामकृष्ण हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हुई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि दूधाधारी मठ के प्रमुख, वरिष्ठ राजनेता और रायपुर दक्षिण के कांग्रेस के प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास के पिता श्री माधव प्रसाद त्रिवेदी जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दुखद घड़ी सहने की शक्ति दें।
महंत राम सुंदर दास के पिता माधव प्रसाद त्रिवेदी का अंतिम संस्कार कल 30 अक्टूबर को सक्ती जिले में होगा। सोमवार को मालखरौदा विकासखंड के ग्राम पिहरीद में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शिवरीनारायण के मांडेलश्वर महाराज के पिता माधव प्रसाद त्रिवेदी का रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हुआ। जिनका अंतिम संस्कार सक्ती जिले के ग्राम पिहरीद में सोमवार को किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, माधव प्रसाद त्रिवेदी अपनी पत्नी सावित्री बाई के साथ गांव पिहरीद में अपने नाती विमल पाण्डेय के साथ रहते थे। 15 दिन पहले माधव प्रसाद त्रिवेदी रायपुर में अपने छोटे बेटे विश्वनाथ त्रिवेदी के घर आए हुए थे।
इस दौरान उनके पेट में दर्द की शिकायत हुई। जिसके बाद उन्हें रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सर्जरी के बाद उनका इलाज जारी था। इसी बीच रविवार को उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। माधव प्रसाद त्रिवेदी के 3 बेटे अयोध्या प्रसाद, राम सुंदर दास महंत और विश्वनाथ त्रिवेदी हैं। वहीं माधव प्रसाद पहले पुरोहित का काम करते थे। लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के बाद पुरोहित का काम उनके बड़े बेटे अयोध्या प्रसाद करने लगे हैं। महंत राम सुंदर दास छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष हैं। साथ ही उन्हें रायपुर की दक्षिण सीट से कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है। उनके खिलाफ बीजेपी से बृजमोहन अग्रवाल चुनाव लड़ेंगे। राम सुंदर दास 2 बार अलग-अलग सीट से विधायक भी रहे हैं। 2003 में पामगढ़ और 2008 में जैजैपुर से वे चुनाव जीत चुके हैं।