रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के चुनावी प्रचार-प्रसार के बीच एक बार फिर राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आ रहे है। बता दें कि, राहुल गांधी इस बार जगदलपुर दौरे पर आएंगे और यहां आमसभा को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी 4 नवंबर को जगदलपुर आएंगे। यहां आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को कार्यक्रम समन्वयक नियुक्त किया है।











