बंगाल:- 10 नवंबर को धनतेरस के साथ दीपावली का पांवन पर्व शुरू हो जाएगा। मान्यता है कि दिवाली पर उलूक उल्लू ध्वनि करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। उल्लू माता लक्ष्मी की सवारी माना गया है, इसलिए दिवाली पर उसका पूजन भी किया जाता है। बंगाली समाज का हर शुभ कार्य आज भी पंचांग के हिसाब से ही होता है।
बंगाली समाज में खास बात यह है कि उल्लू ध्वनि किए बिना कोई भी शुभ कार्य का होना पूरा नहीं माना जाता है। शुभ कार्य में मंदिर जाकर चाहे देवी-देवताओं के आगे प्रार्थना करना हो, पूजन अर्जन करना हो या छोटी सी कथा से लेकर गृह प्रवेश कार्यक्रम हो, यहां तक कि तीज त्योहार जैसे दशहरा, दिवाली, होली, संक्रांति, शिवरात्रि, गणेश उत्सव हो सभी में उलूक ध्वनि जरूर दी जाती है। इस ध्वनि को केवल महिलाएं ही करती हैं।
बंगाली समाज के पंडितों के मुताबिक, इस उलूक ध्वनि को उत्सव और समृद्धि से संबंधित माना जाता है। कहते हैं ऐसा करने से देवी देवता जागृत होते हैं। बंगाली समाज की महिलाओं के द्वारा धनतेरस, छोटी दिवाली और दीपावली के दिन पूजन के समय इस ध्वनि को जरूर किया जाता है। हिंदू धर्म में जितना शंख का महत्व होता है, उसके ही बराबर उलूक ध्वनि मानी गई है।
बता दें कि यह ध्वनि उत्सव और समृद्धि से संबंधित है। उल्लू ध्वनि आपको सुनने में अच्छी लग सकती है, लेकिन ऐसी ध्वनि निकालने के लिए अभ्यास की जरूरत होती है, जिसमें बंगाली महिलाओं को महारथ हासिल है। वह बचपन से ही अपने घर-परिवार में इस ध्वनि को सुनती आती हैं, इसलिए वे इसे सीख जाती हैं। वहीं, ऐसा भी माना जाता है कि इस ध्वनि से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। इसलिए किसी भी पवित्र या शुभ अवसर की शुरुआत या अंत के दौरान ही उलूक ध्वनि निकाली जाती है। साथ ही कहा जाता है कि सभी महिलाओं का एक साथ होकर यह ध्वनि उत्पन्न करना वातावरण को सौम्य बनाता है। वहीं कुछ अन्य लोगों का मानना है कि इस ध्वनि से नकारामत्मक ऊर्जा दूर होती है। इसलिए किसी भी पवित्र अवसर की शुरुआत या अंत के दौरान ही यह आवाज निकाली जाती है। यह एक ऐसी कला है जिसमें सभी बंगाली महिलाएं महारत हासिल करती हैं।











