छत्तीसगढ़ : सुबह 9 बजे के आसपास सीएम भूपेश बघेल ने एक ट्वीट कर सोशल मीडिया में हलचल मचा दी हैं. सीएम भूपेश का ट्वीट: सीएम भूपेश ने ट्वीट कर पूछा कि- प्रमोद को उन्होंने क्या दिखाया? फिर प्रमोद ने उन्हें क्या बताया? थोड़ी देर में पता चलेगा. सीएम के इस ट्वीट से हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर प्रमोद कौन है. प्रमोद नाम के साथ सीएम ने कुछ भी आगे नहीं लिखा है. जिससे प्रमोद नाम एक पहेली बनी हुई हैं.वही ,इसको लेकर सस्पेंस क्रिएट हो गया है और हर कोई जानने को उत्सुक है की आखिर प्रमोद कौन है।
वहीं प्रमोद वाले पोस्ट पर अब आईएनसी छत्तीसगढ़ ने ट्विटर पर ट्वीट किया है. जिसपर एक पेन ड्राइव का फोटो शेयर कर आईएनसी छत्तीसगढ़ ने कहा, ना ईडी बोलेगी, ना सीडी बोलेगी. अब सारा सच ये पेन ड्राइव बोलेगी. बस थोड़ी देर में।












