आखिर कौन है प्रमोद?सीएम भूपेश बघेल ने किया खुलासा किया है. एक बार फिर डिजिटल प्रचार में कांग्रेस की धमाकेदार एंट्री हुईं है। प्रमोद को लेकर सस्पेंस ख़त्म हो गया हैं. कई घंटों तक के सस्पेंस के बाद कांग्रेस ने वीडियो सीरीज रिलीज़ कर दिया है. अमेजॉन की वर्ल्ड फ़ेमस वेब सिरीज़ पंचायत के कलाकार के साथ सीरिज़ शूट हुई है।
सीरिज़ “देख रहा है विनोद” डायलॉग पर आधारित है. 2018 में “रमन का उल्टा चश्मा” से भी कांग्रेस ने चौंकाया था. भाजपा के घोषणा पत्र वाले दिन इसे जारी करना बड़ी रणनीति का हिस्सा होना कांग्रेस ने बताया है. इस सीरिज़ में 9 फ़िल्म हैं।