*रायपुर:-* भाजपा ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए अपना बहुप्रतीक्षित घोषणा पत्र जारी कर दिया। बोरियाकला स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में खुद गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र यानी संकल्प पत्र जारी किया। भाजपा ने इसे ‘मोदी की गारंटी’ का नाम दिया है। इस दौरान पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और घोषणापत्र समिति के संयोजक विजय बघेल भी मौजूद रहे।बता दे कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ में सीधे तौर पर शराबबंदी का ऐलान नहीं किया है। हालांकि अमित शाह ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया है कि वह कांग्रेस से पूछ रहे है कि वादा करने के बावजूद कांग्रेस ने शराबबंदी क्यों नहीं किया? जहाँ तक भाजपा का इस मुद्दे पर स्टैंड है वह क्लियर है। भाजपा सत्ता में आने पर ऐसा उपाय करेगी जिससे शराब से बच्चों और बीमारों पर इस व्यसन का नुकसान कम से कम हो। उन्होंने इसके लिए प्रभावी आबकारी नीति की भी बात कही है।प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदीमहतारी वंदन योजना के तहत हर साल 12000। 1 लाख पदों पर सरकारी नौकरी3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी धान खरीदी। 18 लाख आवास के लिए धन राशि5500 रुपए मानक बोरा की दर से तेंदुपत्ता खरीदी। भूमिहीन खेतीहर मजदूरों को हर साल 10000। आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख तक का इलाज।




