बिलासपुर। बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी सियाराम कौशिक “गणेश नगर वार्ड नंबर 46” जन संपर्क कर घर घर जा कर प्रचार प्रसार का जनता का आशीर्वाद लिए एवम् छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल जी की विभिन्न योजनाओं को जनता बताएं जिससे वे लाभांवित हो सके। जन संपर्क कार्यक्रम का प्रारंभ रहबर चौक स्व. कलीम सर निवास मस्ज़िद, राम मंदिर, सतनाम भवन, महामाया मंदिर, अन्नपूर्णा कॉलोनी सामुदायिक भवन, सेक्टर 3 शिव मंदिर, सेक्टर 5 मोमिनपारा, ओवर ब्रिज चौक, रहबर चौक में समापन हुआ। सभी स्थानों में विधायक प्रत्याशी सियाराम कौशिक का पुष्प हार से स्वागत कर वार्ड के बड़े बुजर्गो ने जीत के लिए आशीर्वाद दिए। वार्ड पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल ने उपस्थित समस्त अतिथियों वार्ड के गणमान्य नागरिको कांग्रेसजन परिवारों का आभार प्रकट किया।











