भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन ने गौरा गौरी निमंत्रण पूजा में वार्ड 16 इन्दिरा नगर और गौरा गौरी लाईन सुपेला में शामिल होकर प्रदेश और वैशाली नगरवासियों के सुख समृद्धि की कामना करते हुए औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड, कैलाश नगर, फौजी नगर में घर-घर जनसंपर्क किया।
उनके साथ पूर्व पार्षद धनेश्वरी साहू, विष्णु मिश्रा, शोभू राम साहू, अवधेश पाण्डेय, पार्षद पीयूष मिश्रा, नोहर वर्मा, दिनेश लोहिया, विजय शुक्ला, दीपक सिंह, दिनेश मिश्रा, ध्रुव देवांगन, विजय राव, गोपाल साहू सहित वैशाली नगर के अनेक भाजपा, युवा और महिला मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद रहे। हाउसिंग बोर्ड कालोनी से लगे विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर रिकेश ने लोगों से भाजपा को समर्थन देने का आग्रह किया। इस दौरान लोगों ने स्वस्फू्र्त उन्हें अपना समर्थन देते हुए उत्साह दिखाया।
श्री सेन ने कहा कि लोगों के उत्साह से स्पष्ट है कि इस बार फिर वैशाली नगर में कमल खिलना तय है साथ ही प्रदेश में भाजपा की सरकार जरूर बनेगी। घर-घर और मोहल्ले में भेंट के दौरान उन्होंने लोगों से चहुंमुखी विकास के लिए भाजपा को ही विजयी बनाने का आग्रह किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
महतारी वंदन योजना, युवाओं को पूर्व से 50 प्रतिशत कम ब्याज दर से बैंक ऋण सहित मोदी गारंटी की रिकेश ने विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवाओं ने जहां रिकेश के सहयोगी के रूप में जनसंपर्क में भाग लिया वहीं महिलाओं ने जगह-जगह स्वागत करते हुए कमल पर विश्वास जताया, बड़े-बुजुर्गों से मिले आशिर्वाद और लोगों के उत्साह और स्व स्फूर्त समर्थन पर रिकेश ने सबका आभार भी जताया।