नई दिल्ली आज इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कप्तान रोहित शर्मा ने भी कोई बदलाव टीम में नहीं किया है। भारतीय टीम को सधी शुरुआत मिली है।
हालांकि, शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए। भारत ने 7वें ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए थे। रोहित शर्मा तूफानी 47 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। टीम इंडिया को तीसरा झटका जल्द ही श्रेयस अय्यर के रूप में लगा, जो 3 गेंदों में 4 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर जोश इंग्लिस के हाथों कैच आउट हो गए। अब क्रीज पर केएल राहुल आए हैं।