अक्सर स्मार्टफोन यूजर्स गूगल ड्राइव का उपयोग करते हैं। अगर आप भी इन्ही लोगों में शामिल हैं तो बेहद जरूरी खबर है। गूगल ड्राइव में आपने अगर फोटो, वीडियो और दूसरा डेटा सेव करके रखा हैं तो सावधान हो जाइए, ये फाइल कभी भी गायब हो सकत है। दरअसल, पिछले कुछ समय में कई यूजर्स की तरफ से यह शिकायत की गई है कि उनके गूगल ड्राइव से फाइल्स डिलीट हो रही है। बताया जा रहा है कि गूगल ड्राइव में इस समय कुछ दिक्कत आ रही है, जिसकी वजह से उसमें मौजूद डाटा अपने आप ही डिलीट हो रहा है।
गूगल ने अपने एक बयान में बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि कई यूजर्स को डाटा गूगल ड्राइव से डिलीट हो रहा है। कंपनी के मुताबिक, यह समस्या ज्यादातर गूगल ड्राइव से डेस्कटॉप यूजर्स के साथ आ रही है। गूगल ने कहा कि यह एक बग की वजह से हो रहा है जिसे जल्द ही ठीक किया जाएगा। गूगल ने कहा कि इसके लिए कंपनी जल्द ही एक नया अपडेट जारी किया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, गूगल ड्राइव टीम ने यूजर्स से कहा है कि डेस्कटॉप यूजर्स गूगल ड्राइव अकाउंट के अंदर डिस्कनेक्ट अकाउंट पर क्लिक न करें।
अगर आपने भी गूगल ड्राइव पर अपना कुछ भी डेटा सेव रखा है तो उसका बैकअप भी तैयार रखें। ये फाइल कभी भी डिवीट या गायब हो सकती है। बैकअप रखने से आपके पास फाइल और फोटोस को वापस पाने का एक ऑपशन रहेगा।