छत्तीसगढ़ के लिए मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर केन्द्रीय नेताओं में मंथन जारी है। भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षकों के नामों का एलान कर दिया है। अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम को पर्यवेक्षक बनाया है। खबर ये भी है कि पर्यवेक्षक नियुक्त होने के बाद प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन और नियुक्त पर्यवेक्षक रायपुर में विधायकों के साथ चर्चा करेंगे।