मध्यप्रदेश :छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्यप्रदेश को भी अगला मुख्यमंत्री मिल गया है. उज्जैन दक्षिण से भाजपा ने चौंकाते हुए विधायक डॉ. मोहन यादव को नया सीएम बनाया है. विधायक मोहन यादव बीएससी, एलएलबी और पीएचडी की डिग्री हासिल की है. वो शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री भी रहे हैं. उनकी गिनती उज्जैन संभाग के बड़े नेताओं में उनकी गिनती होती है।
बता दें कि डॉ. मोहन यादव 10 साल में ही विधायक से सीधे सीएम के पद पर बैठ गए हैं. डॉ. यादव को आरएसएस का बेहद करीबी माना जाता है. उनके नाम की घोषणा बेहद चौंकाने वाली है. मोहन यादव मध्यप्रदेश की राजनीति के एक मंझे हुए खिलाड़ी है. उनकी उम्र 58 साल है. इसके साथ ही वो ओबीसी वर्ग से आते हैं।
मोहन पटेल का राजनीतिक सफर
मोहन पटेल ने माधव विज्ञान यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. वह एबीवीपी उज्जैन के नगर मंत्री रहे हैं. उन्हें 1982 में संघ का सह सचिव चुना गया. 1997 में वह छात्र राजनीति से बीजेपी युवा मोर्चा में कदम रखा. इसके अलावा भाजपा राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य और सिंहस्थ, केंद्रीय समिति के सदस्य रहे हैं. 2003 में वो उज्जैन विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष भी बने. सीएम शिवराज ने उन्हें 2011 में मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम का अध्यक्ष भी बनाया. 2013 में वो पहली बार विधायक बने।




