राजस्थान : छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर नामों घोषणा करने की बारी है। आज यानी मंगलवार को बीजेपी नए मुख्यमंत्री को लेकर ऐलान कर सती है। मंगलवार को शाम चार बजे भाजपा विधायक दल की बैठक जयपुर स्थित पार्टी मुख्यालय पर होना निर्धारित है। इसके लिए सभी विधायकों को सुबह 11 बजे के बाद प्रदेश मुख्यालय पर बुलाया गया है।
बैठक के बाद हो सकता है ऐलान
जयपुर स्थित पार्टी दफ्तर में शाम चार बजे होने वाले बैठक के बाद मुख्यमंत्री के लिए नए नाम का ऐलान हो सकता है। बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय मौजूद रहेंगे। पार्टी ने सोमवार को ही सभी विधायकों को जयपुर पहुंचने के लिए कहा था।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी और मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग के मुख्यमंत्री बनने के बाद अटकलें लगाई जा रही है, कि राजस्थान में सामान्य वर्ग का सीएम हो सकता है। इसी बीच सोमवार को कुछ विधायक वसुंधरा राजे सी मुलाकात की। राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की रेस में वसुंधरा राजे के साथ बालकनाथ योगी, गजेंद्र सिंह शेखावत, दीया कुमारी, अश्विनी वैष्णव है। लेकिन अन्य दो राज्यों की तरह यहां भी पार्टी अपने फैसलों से चौंका सकती है।