दिल्ली : दिल्ली के पहले डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर में ऐसे बच्चों का नौ तरह की क्लीनिकल और मनोवैज्ञानिक पद्धतियों से उपचार हो रहा। इन चुनौतियों का सामना करने के लिए शाहदरा में एमसीडी के दयानंद अस्पताल में इनकी देखभाल, सहायता और उपचार की मौजूदा समय फ्री में सुविधा उपलब्ध है।
जन्म के समय के दोषों, बीमारियों, विकास में देरी और दिव्यांगता जैसी समस्याओं की शीघ्र पहचान कर बच्चों को सामान्य जीवन जीने के अवसर दिए जा रहे। दिल्ली के पहले डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर में ऐसे बच्चों का नौ तरह की क्लीनिकल और मनोवैज्ञानिक पद्धतियों से उपचार हो रहा। इन चुनौतियों का सामना करने के लिए शाहदरा में एमसीडी के दयानंद अस्पताल में इनकी देखभाल, सहायता और उपचार की मौजूदा समय फ्री में सुविधा उपलब्ध है।
डाउन सिंड्रोम वाले बच्चों में ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकारों की जांच कराने और इसके इलाज में खर्च और समय दोनों ज्यादा लगता है। इस तरह के मामलों की ज्यादातर देरी से उपचार शुरू कराने के कारण समस्या बढ़ जाती है। इस बीमारी से पीड़ित बच्चों को सीखने, बोलने और सुनने में कठिनाई होती है और किसी सब्जेक्ट को ध्यान से देखने में समस्या होती है। पूर्वी दिल्ली में निगम के डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर में पीड़ितों को दवाइयों के साथ-साथ विशेष थेरेपी से उपचार हो रहा। बच्चों की स्पीच और हीयरिंग थेरेपी कराई जा रही। आंखों के चश्मे लगाए जा रहे और दांतों की सर्जरी करने की भी व्यवस्था है।