मध्यप्रदेश:- हिन्दू घरों में तुलसी का पौधा रखने और उनमें रोज सुबह पानी देने का रिवाज है. तुलसी के पौधे का महत्व आयुर्वेद में भी बताया गया है. घर में तुलसी के पौधे हों तो सर्दी-खांसी को दूर रखने के लिए इनके पत्तों को इस्तेमाल किया जाता है. इस तरह यह कई तरह के संक्रमण को भी दूर रखने का काम कर सकता है. लेकिन, सर्दी के मौसम में इस पौधे को बचाना मुश्किल भरा काम होता है. ठंड बढ़ने के साथ ही घर या बालकनी में रखी तुलसी के पौधे सूखने लगते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखकर इन्हें हरा भरा रख सकते हैं.
एलोवेरा जैल में ये 6 चीजें मिलाकर लगा सकते हैं बालों पर, बाल लंबे, घने, मुलायम, डैंड्रफ फ्री और शाइनी बनते हैं
तुलसी का सर्दियों में ऐसे रखें ख्याल
धूप में रखें
तुलसी के पौधे को हेल्दी रखने के लिए धूप में रखना जरूरी होता है. इन्हें अगर आप धूप में रखें तो ये हरे-भरे रहते हैं. उन्हें कम से कम 6 से 7 घंटे धूप में रखना जरूरी होता है.
कम पानी दें
सर्दियों के मौसम में तुलसी के पौधों में जहां तक हो सके कम से कम पानी डालें. अगर आप सर्दियों में अधिक पानी दे रहे हैं तो तुलसी का पौधा सूखने लगेगा.
नीम की पत्तियां
इस मौसम में आप नीम की सूखी पत्तिया ले आएं और उन्हें उबालकर ठंडा कर लें. अब इस पानी को आप तुलसी के पौधों में डालें. पौधे हरे-भरे रहेंगे.
ढक कर रखें
इस मौसम में तुलसी की पत्तियों को कॉटन के कपड़े से ढक कर रखें. आप लाल कपड़े से इसे ढक सकते हैं. इससे ये ठंडी हवा से बचे रहते हैं.
अंदर रखें
अगर बहुत अधिक सर्दी पड़ रही है तो बेहतर होगा कि आप इस पौधे को घर के अंदर रखें या ऐसी जगह पर रखें जहां अधिक ठंड ना हो. ऐसा करने से ये सूखने से बचे रहेंगे.




