*मध्यप्रदेश:-* गुलाब को क्वीन ऑफ फ्लावर भी कहा जाता है। साथ ही यह प्यार का प्रतीक भी है। यह फूल यदि बगीचे में खिल जाए तो पूरे गार्डन में रौनक सी आ जाती है। इसके रंग से लेकर इसकी खुशबू तक सबका मन मोह लेता है। ऐसे में जब घर में लगे गुलाब के पौधे में फूल ना आए तो यह एक चिंता का विषय बन जाता है। लोग कई बार इसमें केमिकल भी डालते हैं, लेकिन फिर भी इससे ज्यादा फायदा दिखता नहीं है। ऐसे में यदि आप इसका कोई कारगर उपाय तलाश रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है।गुलाब के पौधे को ज्यादा धूप की जरूरत होती है। ऐसे में गमले को खुली जगह पर रखें और इस बात को सुनिश्चित करें कि गुलाब के गमले तक धूप की रोशनी पूरी तरह से पड़ रही हो। ध्यान रखें कम से कम गुलाब को 6 घंटे धूप की जरूरत होती है।यदि आपने नए-नए गुलाब के पौधे लगाएं हैं, तो इसमें हर दूसरे दिन पानी दें। वहीं, जब पौधे बड़े हो जाए तो हफ्ते में एक बार पानी दें। ध्यान रखें कि गमले में ड्रेनेज होल बने हो, ताकि मिट्टी में जरूरत अनुसार नमी पैदा हो सके।यदि गुलाब के पौधों में फूल नहीं आ रहे हैं, तो इसके लिए आप सरसों खली यूज कर सकते हैं। यह आपको आसानी से मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी। इसे सबसे पहले 3-4 दिन के लिए पानी में भिगोकर फूला लें।फिर इसे 1:1 अनुपात में पानी में घोलकर हर तीसरे दिन गुलाब के पौधों की जड़ों में डालें। 15 दिन लगातार यह करने के बाद एक हफ्ते तक इसे ना डालें। यह पेड़ की ग्रोथ और फूलों की पैदावार को बढ़ाने में बहुत मददगार होता है।