अक्सर यह देखा जाता है कि चोर अपने घर की तोजोरी भरने के लिए दूसरे के घरों पर चोरी करते हैं। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जहां शख्स ने अपने ही घर में हाथ साफ कर दिया। पति ने अपनी ही पत्नी के गहने चोरी कर उसे दुकान में बेच दिया। जब चोरी की बात सामने आई तो थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने छानबीन की तो मालूम पड़ा कि उनका ही बेटा चोर है।
पूरी घटना हिमाचल प्रदेश से सामने आई है। आरोपी के पिता ने बरमाणा थाना में मामला दर्ज कराया है। पिता के अनुसार बेटे ने चोरी की बात स्वयं कबूली है। चोरी करने के बाद उसने गहनों को सुनार की दुकान पर बेच दिया।
शिकायत में बलदेव निवासी गांव सुई जिला बिलासपुर ने बताया है कि बेटे सतीश कुमार की शादी में बहू को सोने की एक बेसर, एक टीका, चाक, सोने की अंगूठी बनवाई थे, जिनकी कीमत 90 हजार रुपये है। बहू इन गहनों को अपने कमरे में अलमारी में रखती थी। अलमारी से गहने गायब मिले। जब बेटे सतीश कुमार से पूछा तो उसने बताया कि कुछ दिन पहले गहनों को चोरी करके भड़ेतर में सुनार की दुकान पर बेच दिया है। एएसपी शिव कुमार चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।