यूपी :उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. तीन आईएएस और एक पीसीएस का ट्रांसफर हुआ है. श्रीप्रकाश गुप्ता आज़मगढ़ को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा बनाया गया वहीं परीक्षित खटाना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आगरा को आज़मगढ़ बनाया गया. महेंद्र प्रसाद अपर आयुक्त मेरठ को नोएडा अथॉरिटी बनाया गया. प्रभाकर सिंह सोनभद्र गंभीर शिकायतों के बाद हटाकर कुशीनगर भेजे गए।
एक साल नौ माह की नौकरी में अपने कारनामों के चलते कई तबादलों के बाद कुशीनगर इनकी चौथी पोस्टिंग है बता दें कि पिछले कुछ समय से लगातार राज्य सरकार आईएएस पीसीएस व आईपीएस पीपीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें नई पोस्टिंग प्रदान कर रही है. लोकसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान 27 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. इससे पहले अभी तमाम अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की जानी है।