रायपुर :एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस–बीजेपी में घमासान, एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस और बीजेपी के जीत के दावे बरकरार 57 से भी अधिक सीटों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दावा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने 52 से 55 सीटों का दावा।
3 दिसंबर को होगी मतगणना सुबह 8 बजे से मतगणना होगी शुरू जन की बात ने बीजेपी को 34-45, कांग्रेस को 42-53, और अन्य दल को 0-3।
एक्सिस माय इंडिया ने बीजेपी को 36-46, कांग्रेस को 40-50 और अन्य 1-5, सीएनएक्स ने बीजेपी को 30-40, कांग्रेस को 46-56, और अन्य को 03-05।
सी वोटर ने बीजेपी को 36-48, कांग्रेस को 41-53, और अन्य को 0-4, पोलस्ट्रेट ने बीजेपी को 35-45, कांग्रेस ने 40-50, और अन्य को 0-5।




