मध्य प्रदेश:- भारत में बीते कुछ सालों से सड़कों का निर्माण तेजी से हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की आखिरी सड़क कहां है. चलिए आपको आज दुनिया के अंतिम सड़क के बारे में बताते हैं. इसके अलावा हम आपको ये भी बताएंगे कि आखिर सड़क के इस छोर के बाद आज तक सड़क का निर्माण क्यों नहीं हुआ, क्या यहां से दुनिया खत्म हो जाती है या फिर बात कुछ और है. चलिए जानते हैं.
क्या है इस सड़क का नाम
हम जिस सड़क की बात कर रहे हैं, वो यूरोपीय देश नॉर्वे में है. दुनिया की आखिरी सड़क का नाम E-69 हाइवे. दरअसल, इस सड़क के आखिरी छोर के बाद आपको सिर्फ बर्फ और समुद्र दिखाई देता है. यही वजह है कि इसे दुनिया की आखिरी सड़क कहा जाता है.
कितनी लंबी है ये सड़क
हम जिस सड़क की बात कर रहे हैं वो उत्तरी ध्रुव के पास है और पृथ्वी के आखिरी छोर को नॉर्वे से जोड़ने का काम करती है. इस सड़क की लंबाई की बात करूं तो ये लगभग 14 किलोमीटर लंबी है.
क्या यहां कोई भी जा सकता है?
अब सवाल उठता है कि क्या दुनिया के अंतिम सड़क की यात्रा पर कोई भी जा सकता है. तो जवाब है नहीं. अगर आप अकेले जाना चाहते हैं तो इस सड़क की यात्रा पर नहीं जा सकते. आपको वहां जाने के लिए पहले कुछ लोगों का ग्रुप तैयार करना पड़ेगा और वहां की लोकल अथॉर्टिज़ से परमिशन लेनी पड़ेगी तभी आप वहां जा सकते हैं. इस सड़क के बारे में कहा जाता है कि ये बेहद खतरनाक है और यहां हमेशा बर्फ की मोटी चादर बिछी होती है. कहा जाता है कि यहां आपकी एक छोटी सी गलती आपके मौत का कारण बन सकती है।