। – सुरजपुर जी हां बात करते हैं सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत कोरंधा में सभी नवनिर्वाचित पंच और सरपंच ने ली शपथ पंचायत सचिव मनु गुप्ता ने दिलाई शपथ इस प्रकार आज से ग्राम पंचायत कोरंधा सरपंच सुखमेन सिंह और सभी पंचों ने शपथ ली ग्राम पंचायत में और जनप्रतिनिधि मौके पर उपस्थित थे। अब देखना होगा ग्राम पंचायत कोरंधा किस प्रकार की विकास करेगी यह तो अब आने वाला समय ही बताएगा।