रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल के बीच नेताओं के तीखे बयान सामने आ रहे है। एक ओर कांग्रेस ने प्रमोद नाम का जिक्र करके यहां सियासी पारा हाई कर दिया है तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है।
डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, राज्य सरकार की तिजोरी खाली है, वेतन दे नहीं सकते और वादे बाँट रहे हैं। दाऊ भूपेश बघेल सिर्फ बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं लेकिन सच ये है कि वो सिर्फ बड़े-बड़े घोटालों करते हैं। वास्तविकता यह है कि राज्य सरकार केंद्रीय अखिल भारतीय अधिकारियों और पेंशनभोगियो को ठीक से वेतन देने में तक असक्षम है।
अखिल भारतीय अधिकारियों को जहां अभी केंद्र सरकार 46% डीए दे रही है वहीं छत्तीसगढ़ सरकार विगत 10 माह से केवल 38% ही दे रही है जो केंद्र सरकार से 8% कम है।
राज्य स्तरीय कर्मचारियों अधिकारियों को छत्तीसगढ़ में ही 42% डीए प्राप्त हो रहा है, पूरे देश में केवल छत्तीसगढ़ राज्य में अखिल भारतीय अधिकारियों को इतना कम वेतन मिल रहा है जो प्रदेश के राजकोष की दयनीय स्थिति को बता रहा है क्योंकि प्रदेश के राजस्व में इस सरकार ने भारी लूट की है।