मुंबई:– बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा आज अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं. अपनी एक्टिंग के अलावा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं. उनका नाम हमेसा एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ जोड़ा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेखा का नाम अमिताभ बच्चन के अलावा और भी कई एक्टर्स के साथ जोड़ा गया है. आइए आपको उन एक्टर्स के बारे में बताते हैं जिनके साथ रेखा का नाम जुड़ा है.
अमिताभ बच्चन
रेखा और अमिताभ बच्चन के बारे में सभी को पता है. रेखा ने कई बार सदी के महानायक के लिए अपना प्यार कबूल कर चुकी हैं. दोनों की दोस्ती फिल्म के सेट पर हुई थी, वहीं से ये दोस्ती प्यार में बदल गई थी. दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे मगर ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया था, क्योंकि अमिताभ बच्चन की पहले ही जया बच्चन से शादी हो चुकी थी.
जितेंद्र
रेखा ने जितेंद्र के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है. इसी दौरान दोनों का नाम जुड़ने लगा था हालांकि उनका ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया था.
किरण कुमार
रेखा ने कुछ महीनों तक किरण कुमार को भी डेट किया था. मगर किरण के पिता जीवन की वजह से उनका ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया था.
विनोद मेहरा
किरण कुमार से अलग होने के बाद रेखा को विनोद मेहरा से प्यार हो गया था. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था. रेखा का ये रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाया था.
मुकेश अग्रवाल
रेखा ने दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. रेखा और मुकेश का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया था और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था. इसी दौरान मुकेश ने आत्महत्या कर ली थी. उनकी सुसाइड का कारण आजतक किसी को नहीं पता है.
अक्षय कुमार
रेखा का नाम बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ भी जुड़ा था. हालांकि दोनों में से किसी ने अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी नहीं तोड़ी थी।