
ओड़गी/करौंटी (बी) :- आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत करौंटी (बी) मे ध्वजारोहण किया गया ।राष्ट्रीय गान के साथ ग्राम पंचायत करौंटी (बी) की सरपंच शीतला पैकरा ने ध्वाजारोहण किया इसके बाद मिष्ठान का भी वितरण किया गया ।
इस दौरान सचिव चमरू राम उप सरपंच श्री राम प्रजापति, राजवाड़े, जनपद सदस्य श्रीमती इंद्रावती राजवाड़े, पंच श्री कन्नीलाल पैकरा, कर्म कुमार सोनपाकर, श्रीमती चमेली बाई शिक्षक विनोद सिंह,कृष्णा प्रसाद भृत्य शिव कुमार पैकरा, सहेलाला पैकरा के अलावा सहोदर राम राजवाड़े सेवक राम, आकाशदीप मिश्रा करीमन पैकरा एवं अन्य गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में समाजिक दूरी का पालन करते हुए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
