कोरबा :- मेन रोज़ अजगर बहार से कछार के बीच पोड़ीखोहा फूलवारी भांठा के पास दो मोटरसाइकिल आपस में में टकरा गई जिसमें मोटर साइकिल CG 12AN 2142 में सवार शिव उम्र लगभग 27 वर्ष, राहुल यादव उम्र लगभग 29 वर्ष जो कि ग्राम पंडरीपानी का रहने वाले हैं जिसमें दोनों को गम्भीर चोंटें आई है,

दूसरे मोटरसाइकिल CG12AN 9719 में सवार रामायण सिंह पिता इंजोर सिंह घानाकछार के पैर में गम्भीर चोंटें आई है ,
राह चलते राहगीरों के द्वारा 112 में कॉल करके पुलिस को सूचना दी गई और बांगो पुलिस संजू कंवर 643 और चालक विकास राजपूत ने मौके पर पहुंच कर उनकी मदद किये और चारों जख्मी व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय कोरबा बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया है
रिपोर्टर
कृष्णा दास महंत