
अवैध रेत परिवहन पर रोक लगाने हेतु जीपीएम पुलिस कप्तान द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं यातायात प्रभारी को निर्देश दिया गया था।
निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा के मार्गदर्शन में आज यातायात प्रभारी जीपीएम विकास नारंग एवं टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए 04 रेत भरे ट्रैक्टरों को जब्त कर कार्यवाही किया।
जब्त वाहनों में लोड रेत के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने कहने पर किसी भी प्रकार के रायल्टी या अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने में वाहन चालक असमर्थ रहे। जिससे वाहनों को जब्ती कार्यवाही की गई और मामला अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला खनिज विभाग को सौंपा गया।