रायपुर : राज्य सरकार ने वन विभाग में दो IFS के ट्रांसफर आर्डर जारी किए हैं। दुर्ग की CCF शालिनी रैना रायपुर मुख्यालय बुलायी गयी है, वहीं प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में CCF बीपी सिंह को दुर्ग CCF बनाया गया है। 2001 बैच की IFS शालिनी रैना प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में CCF होंगी। सीसीएफ में बीपी सिंह की यह पहली पोस्टिंग है। इससे पहले वो तीन जिलों में DFO रह चुके है। राजनांदगांव, बलरामपुर और सूरजपुर में DFO रहे बीपी सिंह CCF प्रमोट होने के बाद अरण्य भवन में पोस्टेड थे।
Transfer News : वन विभाग के IFS अधिकारियों का हुआ तबादला…
Related Posts
Add A Comment