रायपुर: राजधानी में सोमवार को बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान रायपुर सांसद सुनील सोनी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश के केंद्र सरकार के सामने बीजेपी सांसदों का मुंह नहीं खुलता वाले बयान पर भी पलटवार किया है।
बीजेपी सांसद सुनील सोनी ने इस बयान पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि केंद्रीय योजनाओं से जुड़े मद में प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार कर रही है। हम केंद्र के प्रतिनिधि के रूप में केंद्र के पैसे की जमीन पर खर्च होने की चौकीदारी करेंगे। सांसद सुनील ने कहा कि हद हो गई है कि मुख्यमंत्री अब बीजेपी सांसदों पर आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी सांसद दिल्ली में कुछ नहीं कहते।
उन्होंने कहा कि मिथ्या आरोप लगाया जा रहा है। साल 2009 से 2014 तक राज्य को कर के रूप में 31 हजार करोड़ मिलता था। यानी हर साल छह हजार 344 करोड़ रुपए। भूपेश सरकार बनने के बाद से करीब 53 हजार करोड़ रुपए मिला है। यानी प्रति वर्ष लगभग 17 हजार करोड़ रुपए। राज्य सरकार का आरोप गलत है।
वहीं सांसद सुनील सोनी ने बताया केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। जल्द ही वे रायपुर आएंगे और सैंकड़ों करोड़ों की सौगात छत्तीसगढ़ को देंगे। राज्य की सरकार ने तीन सालों में कोई काम नहीं किया है। हमें केंद्र सरकार पर गर्व है कि पिछड़े राज्य को आगे बढ़ाने और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने का कार्य कर रही हैं।