सुकमा। मंत्री कवासी लखमा ने रामाराम गोठान का निरीक्षण किया। मंत्री कवासी लखमा ने पूरे परिसर की बारीकी से जांच के बाद नाराजगी जताई। निर्माण कार्यो में अनियमितता पाए जाने पर पंचायत सचिव के वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए। उद्यानिकी विभाग के अधिकारी की अनुपस्थिति पर मंत्री कवासी लखमा बिफरे,कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मंत्री कवासी लखमा ने शख्त लहजों में कहा कि कार्य मे कोताही कोई भी सूरत में बर्दास्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि नरवा, गुरवा, घुरवा बाड़ी यह सरकार की महत्वकांक्षी योजना हैं इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो यह अधिकारी पूरी तरह सुनिश्चित करें। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।
Breaking: गोठान में अनियमितता देखकर बिफरे मंत्री कवासी लखमा,पंचायत सचिव की वेतन वृद्धि रोकने का आदेश,अधिकारी को कारण बताओ नोटिस
Related Posts
Add A Comment