
कोरबा: बालको के परसाभांटा वार्ड नंबर ४१ निवासी हिपेन्द्र ओंगरे पिता सन्तु राम ओंगरे उम्र ३२ वर्ष ने अज्ञात करने से अपने घर में ही फांसी का फंदा बना कर आत्महत्या कर लिया है
मृतक का चचेरे भाई ने इसकी सुचना बालको थाने को दी बालको थाना प्रभारी ने शव का पंचनामा कर आगे की कार्यवाही में जुट गए है,आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है