थाना पोंड़ी के समस्त स्टाफ की कड़ी मेहनत के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भी की काफ़ी मदद…
त्रिलोचन कुमार चक्रवर्ती
कोरिया, 3 फरवरी । जिला कोरिया के चिरमिरी में स्थित पोंड़ी में बीती शाम दिनांक 2.2.22 को थाना पोड़ी में सूचना मिली कि पोड़ी में घुई तुर्रा जंगल पहाड़ी में एक कंकाल युक्त शव पड़ा है, जो दो ढाई माह पूर्व का लग रहा है, थाना प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक सुनील सिंह द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मौके पर तस्दीक कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किए कि नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी पी सिंह एवं अम्बिकापुर से आए हुए वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एस के सिंह भी मौके पर उपस्थित आए।
पोड़ी के आम जनता के साथ घुई तुर्रा जंगल मौके पर जाकर जांच किया गया, कंकाल युक्त शव पत्थरों की पहाड़ी के नीचे पड़ा हुआ था एवं सढ़ गल गया था, बदन में स्वेटर फुल पैंट पहना हुआ था।

मोहर लाल निवासी गड्ढा दफाई पोड़ी एवं उसके परिवार के लोगों ने कपड़ों को देखकर पहचान कर भोरे लाल यादव का शव होना बताया, जांच पर पाया गया कि भोरे लाल पिता सुभकराम उम्र 45 वर्ष निवासी गड्ढा दफाई पोड़ी का दिनांक 22:11:21 को अपनी पत्नी राजकुमारी की टांगी से मारकर हत्या कर जंगल की ओर फरार हो गया था, जिसके विरुद्ध धारा 302 भादवि का अपराध कायम कर उसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी, जिसके बारे में परिवार व आसपास के लोगों ने बताया था कि आरोपी भोरेलाल का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और वह सुसाइड भी कर सकता है, इस आधार पर जंगलों में भी काफी तलाश की गई थी परंतु पूर्व में नहीं मिला था,फॉरेंसिक एक्सपर्ट की उपस्थिति में मर्ग कायम कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, शव के बगल से ही 30 से 40 मीटर ऊंचा पहाड़ी है, मृतक के मौत के कारणों की जांच की जा रही है, कंकाल युक्त शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी पी सिंह थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनील सिंह सहायक उपनिरीक्षक विनय तिवारी, आरक्षक शहबाज सुनील रजक निर्भय सिंह, रवि काशी व अन्य शामिल रहे।