
रायपुर Raipur : दिल्ली लौटने से पहले राहुल गांधी ने कुछ समय बघेल परिवार के साथ बिताये। मुख्यमंत्री के बेटे व बहु को दिया शुभकामनाएं,पिता नंदकुमार बघेल से लिया आर्शिवाद और वैवाहिक वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मुक्तेश्वरी बघेल को केक कटवाकर बधाई दी। काफी खुशनुमा व पारिवारिक माहौल में अपने नेता को अपने बीच पाकर बघेल परिवार भी काफी आनंदित था। बेटे चैतन्य के शादी कार्यक्रमों की जानकारी भी भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को दी। सभी फोटो सेशन भी करवाया।