
रायपुर Raipur : राजधानी रायपुर में बड़ी राहत की खबर है कि आज किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। नए केस की रफ्तार भी घट रही है। आज जिले में 284 नए मरीजों की पहचान हुई है। 24 मरीजों ने होमाइसोलेशन कंप्लीट किया है। 949 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं। जिले में अब 1805 एक्टिव केस हैं।
