
REET के फर्जीवाड़े से जुड़े लोगों के खिलाफ पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। CBI जांच की मांग के सवाल पर पायलट ने कहा कि जांच कोई भी हो, लेकिन जल्द हो। जांच होने के बाद ऐसा न हो कि जब यह मुद्दा सुर्खियों से हट जाए। इस पर कार्रवाई न हो। इसलिए जांच के बाद कार्रवाई होनी बहुत जरूरी है।
जांच पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से होनी चाहिए। दोषी कितने भी बड़े पद पर हो, कितना भी प्रभावशाली हो, उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। पायलट अपने आवास पर मंगलवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। पायलट ने कहा- मत भूलिए यह नौजवानों के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है। इसमें कोई राजनीति न हो। देश और प्रदेश की धरोहर किसान और नौजवान हैं। उनके भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाए।
दोषियों के खिलाफ कड़े कदम उठाएं
युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। सरकार को कदम उठाने चाहिए। जांच पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से होनी चाहिए। अगर कोई भी दोषी पाया जाए चाहे वह कितने भी बड़े पद पर हो, चाहे कितना भी प्रभावशाली हो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। यह तो सरकार को करना ही है। लाखों परिवारों को सीधा प्रभावित किया है, बहुत को निराशा भी हो रही होगी। भविष्य पर सवाल उठे होंगे। जिम्मेदारी सबकी है। हम किसी नौजवान को अकेले ना छोड़ें।
REET में पद बढ़ाने को CM को लिखा था
पायलट ने कहा- REET में पदों को बढ़ाने के लिए मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। यह बात साफ है कि यह बहुत बड़ा मुद्दा है। गंभीर मुद्दा है। बेरोजगार नौजवान सबसे जुड़ा हुआ मुद्दा है। यह परीक्षा मध्यम और ग्रामीण परिवेश के लोग देते हैं। 26 लाख लोगों ने परीक्षा दी थी तो कम से कम इतने परिवार सीधे जुड़े हुए हैं। सवा करोड़ लोग सीधे प्रभावित हो रहे हैं। अब जब गड़बड़ी सामने आई है, तो सरकार ने बर्खास्तगी भी की है। कड़े कदम भी उठाए हैं। जांच का भी आदेश दिया है और कमेटी बनी है, जो 45 दिन में राय देगी कि भविष्य में ऐसी घटना ना हो। सदन में कानून बनाने का प्रस्ताव सरकार की ओर से आ गया है।
राजीव गांधी स्टडी सर्किल की भी जांच हो
REET के पेपर लीक मामले में राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े लोगों की जांच के सवाल पर पायलट ने कहा- इसकी भी जांच होनी चाहिए। कई आरोप लग रहे हैं। हर तरफ से लोग सवाल उठा रहे हैं तो जांच तो करनी ही होगी। कोई कितना भी बड़ा हो, अगर उसकी मिलीभगत है तो जांच होगी।