
भिलाई Bhilai : एशिया के सबसे बड़े इस्पात संयंत्र भिलाई इस्पात संयंत्र में एक बार फिर हादसा हुआ है। संयंत्र के अंदर सिंटर प्लांट 3 में ठेका श्रमिक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है। लिफ्ट से गिरने से उसकी मौत हो गई। प्लांट के इंटर 3 में काम कर रहे कर्मचारियों ने बीएसपी प्रबंधन को इसकी सूचना दे दी है। इस्पात प्रबंधन ने ठेका श्रमिक मृतक रोशन कुमार का शव सेल के सेक्टर 9 हॉस्पिटल में मरचुरी में रखवा दिया गया। तो वही अब प्रबंधन इस बात की जानकारी जुटा रहा है, कि आखिर रोशन कुमार की मृत्यु कैसे हुई। आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से लगातार भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर हादसे हो रहे हैं। संयंत्र में लगातार श्रमिक सुरक्षा अधिनियमों का उल्लंघन किया जाता रहा है। जिसके कारण कई बार श्रमिकों की मौत तक हो जाती है।