
रायपुर Raipur : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रायपुर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट से वो प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना हो गए. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बहुत दिन बाद रायपुर आने का सौभाग्य मिला है. संसद सत्र में देश की प्रगति और विकास की झड़ी प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री ने लगा दी, यह नए भारत का आगाज है.इस प्रदेश के साथ एक पारिवारिक संबंध भी कई वर्षों से रहे है, क्योंकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पहले एक राज्य था.
इस राज्य के कोने-कोने में बहुत पुराने पारिवारिक संबंध है. रायपुर आकर मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं. भारतीय जनता पार्टी की जो सोच और विचारधारा है प्रगति की, विकास की, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक नए भारत का आह्वान करने जा रहे हैं.भारत विश्व पटल पर एक लीडर के रूप में विश्व का आह्वान करेगा, यही भारतीय जनता पार्टी की सोच है, जिसका विश्लेषण पूरे तरीके से संगोष्ठी में हम करेंगे. एक परिवार के रूप में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम सब काम कर रहे हैं, कई कार्यकर्ताओं, नेताओं से मुलाकात होगी.
छत्तीसगढ़ के प्रगति और विकास पर भी हम चर्चा करेंगे. मेरे मंत्रालय के अंतर्गत भी छत्तीसगढ़ के विकास और प्रगति के लिए बहुत सारी योजनाएं हमारे मस्तिष्क में है. उस पर भी चर्चा होगी और मंत्रालय के साथ अधोसंरचना के साथ जुड़े हुए कई मंत्रालय जैसे रेल मंत्रालय, जिसकी प्राथमिकता इस बजट में दी गई है. छत्तीसगढ़ के लिए उस पर भी हम लोग चर्चा करेंगे.