अपराध करने के बाद आरोपी द्वारा लगातार अपना ठिकाना बदला जा रहा था
महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु कोतवाली पुलिस सतत कार्यवाही कर रही है।प्रार्थिया द्वारा दिनांक 17 दिसंबर 2020 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि मुकेश गोड़ आवेदिका से शादी का प्रलोभन देकर दो सालों से दैहिक शोषण करते आ रहा है तथा शादी करने से बोलने पर शादी नहीं करूंगा बोलता है की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कोरबा में अपराध क्रमांक 1075/20 धारा 376 (2)(N) भा द वि कायम कर आरोपी की पता तलाश कर रहे थे।आरोपी द्वारा पुलिस को गुमराह कर बार-बार अपना ठिकाना बदला जा रहा था। जरिए मुखबिर पता चला कि आरोपी अपने घर ग्राम हेडसपुर, बु़डना में है कि सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल रवाना होकर आरोपी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। जिसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में नगर निरीक्षक रामेंद्र सिंह के नेतृत्व में हमराह निरीक्षक भावना खंडारे, महिला आरक्षक राजेश्वरी लकड़ा एवम् आरक्षक अजय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
