
रायपुर:– वामा फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अपने न्यू कस्टमरो के लिए मिल्क ऑफर निकाला है जो लोग इसे काफ़ी अच्छा ऑफर को मान रहे है
इस ऐप http://onelink.to/cx35fs के माध्यम से घर बैठे मुक्त में मिलने वाला है दूध बताया जा रहा है कि कोरोना कॉल देखते हुए लोग घर में सुरक्षित रहें और घर में बैठकर इस ऐप के माध्यम से अपने घर तक गाया प्रोडक्ट ऑर्डर कर सकते हैं साथ ही इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको 7 दिन के लिए मुफ्त में दूध दिया जाएगा
वामा डेयरी का आज दूध को पूरे छत्तीसगढ़ में सप्लाई किया जाएगा। दरअसल वामा डेयरी प्राइवेट लिमिटेड ने महासमुंद के तुमगांव में अत्याधुनिक डेयरी प्लांट लगाया है, जहां से दूध को प्रोसेसिंग कर गाया दूध के नाम से लोगों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है जोकि प्लांट की क्षमता 50 हजार लीटर है, जिसे 1 लाख लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।