शिवपुरी :- इस विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों से ज्यादा उत्साह मतदाताओं में देखा गया। इस बार पिछले वर्ष की तुलना में करीब 3.17 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। प्रशासन से जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 79 प्रतिशत मतदान हुआ है। पिछले वर्ष जिले में 75.83 प्रतिशत मतदान हुआ था। सबसे अधिक मतदान 85.42 पिछोर में हुआ है। पिछोर विधानसभा को संवेदनशील माना जा रहा था और दीपावली के दिन यहां बड़ा विवाद भी हो गया था, लेकिन सबसे अधिक मतदान यहीं हुआ। यहां न सिर्फ सर्वाधिक मतदान हुआ, बल्कि जिले में हुए अब तक के सर्वाधिक मतदान का रिकार्ड भी टूट गया।
पिछोर में मतदान का यह आंकड़ा अशांति फैलाने का प्रयास करने वालों को भी जनता का करारा जवाब रहा। सबसे कम मतदान 75.76 प्रतिशत शिवपुरी में हुआ है। इस बार पिछले साल से भी अधिक मतदान होने से प्रत्याशियों की चिंता भी बढ़ गई है। जिले में प्रशासनिक व्यवस्थाएं चाक चौबंद रही जिसके चलते किसी भी विधानसभा में विवाद की कोई स्थिति नहीं बनी। पिछोर में विवाद की आशंका पर ही प्रशासन ने प्रत्याशियों को नजरबंद कर दिया था। वहीं अन्य विधानसभाओं में किसी तरह की झपड़ की सूचना भी नहीं आई। कुछ जगहों पर हल्का-फुल्का विरोध देखने को मिला, लेकिन उसे भी स्थानीय टीमों ने संभाल लिया।