
रिपोर्टर – जितेश्वर साहू
मुंगेली- भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला मुंगेली की कार्यसमिति बैठक जिला कार्यालय अटल परिसर में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री व नव नियुक्त बिलासपुर संभाग प्रभारी रितेश गुप्ता प्रथम दौरा हुआ । सर्वप्रथम प्रदेश महामंत्री का जिला कार्यालय में गर्मजोशी से स्वागत किया गया पश्यात दिप प्रज्वलन कर बैठक का उद्घाटन किया गया , पूर्व मुंगेली जनपद अध्यक्ष व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष तरुण खांडेकर द्वारा स्वागत भाषण दिया गया वहीं जिला सह प्रभारी व प्रदेश कन्या शक्ति संयोजिका सुश्री निशा चौबे द्वारा संगठनात्मक जानकारी ली गई , पश्यात मुख्यातिथि प्रदेश महामंत्री द्वारा उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी की नीव है,प्रदेश से लेकर जिला व मण्डल स्तर तक युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सरकार के विरुद्ध अक्रामक रूप से सक्रिय है व भूपेश बघेल के वादा खिलाफी जैसे , बेरोजगारी भत्ता , नौकरी , शराब बंदी , नई भर्ती व कोरोना काल में घोर लापरवाही एवं प्रदेश में बढ़ रहे जबरदस्त धर्मान्तर जैसे संवेदनशील मुद्दे को जन – जन तक पहुचाने में सफल रही है , व अपने शायराना अंदाज में भूपेश बघेल पर तंज कसा ,

वन बूथ 20 यूथ जैसे आगामी गतिविधियों सहित बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को कार्यवितरण कर जिनमेदारी देने की बात कही साथ ही मुंगेली जिले के ढाई विधानसभा मुंगेली,लोरमी,बिल्हा में भारतीय जनता पार्टी की विजय पताखा लहराने का संकल्प दिलाया , भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेश पाठक ने युवा मोर्चा द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की तथा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री माधव तिवारी व आभार प्रकट जिला प्रशिक्षण प्रभारी यशगुप्ता ने किया , बैठक में प्रमुख रूप से युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अमितेष आर्य , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुराग सिंह , हैप्पी हूरा , राकेश साहू , प्रदेश सदस्य मिथलेश केशरवानी , भाजपा मण्डल अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह , भाजपा मण्डल महामंत्री द्वय मुकेश रोहरा रामशरण यादव , जिला आई टी सेल संयोजक सुनील पाठक,युवा मोर्चा जिला मीडियाप्रभारी अरविन्द राजपूत सहित सभी जिला उपाध्यक्ष जिला मंत्री, सहित सभी नौ मंडल के मण्डल अध्यक्ष सहित मण्डल महामंत्री,समस्त जिला पदाधिकारी, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।