
पटना Patna : बिहार के गोपालगंज जिले के एनएच 27 पर कुचायकोट थाना के माधो मठ गांव समीप रविवार की सुबह घर से थावे मंदिर जा रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों को तेज रफ़्तार ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में मां और बेटी की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया। दुबौली गांव के रोहित राय अपनी बहन, भांजी और मामी को लेकर सुबह थावे मंदिर एक ही बाइक से दर्शन कराने जा रहे थे। एक पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर लगने के बाद बाइक सवार सभी सड़क पर गिर गए पीछे से आ रही एक ट्रक ने सभी को कुचल दिया। जिसमे खानपुरगांव निवासी नीतीश राय की पत्नी सुष्मा राय व उनकी पुत्री वंशिका राय (4 वर्षीय) की मौत हो गई। जबकि दुबौली गांव के रोहित राय और भोरे गांव निवासी उनकी मामी शशि रंजन सिंह की पत्नी नीतू देवी घायल हो गई।