रिपोर्टर- जितेश्वर साहू
पथरिया- जिला मुंगेली ब्लॉक पथरिया के शासकीय विरांगना अवन्ति बाई लोधी महाविद्यालय पथरिया में सोमवार को बी. ए फाइनल ईयर की छात्रा पहुँची तो कालेज के दूसरे मंजिल में छाते पर रह रही मधुमक्खियों ने छात्रा पर हमला कर दिया जिससे छात्रा घायल हो गई और उसे किसी भी तरह से उसे बाहर लाकर कालेज कर्मचारियों ने पानी डाला और मधुमक्खियों को निकाले की कोशिश रहते रहे जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनका प्राथमिक उपचार किया गया है बॉटल चढ़ाया गया जिसके बाद छात्रा ने राहत की सांस ली,

कॉलेज के छात्रों द्वारा लगातार मधुमक्खियों को हटवाने के लिए कॉलेज प्रशासन से आग्रह कर रहे थे लेकिन अभी तक उसका उपचार नही किया गया, महाविद्यालय के रेगुलर छात्र कुशाल यादव ने बताया कि लगातार मधुमक्खियां छात्रों को परेशान करती है उसका बड़ा छाता भी यहाँ बन चुका है लेकिन इसको हटवाने का काम कॉलेज प्रशासन ने नही किया था जिसके बाद सोमवार को ये घटना घटी, अगर आगे भी महाविद्यालय प्रशासन का ऐसा हि हाल रहा तो छात्र अब चुप नही रहेंगे और ये बदे हादसे को न्योता देने के समान होगा