पटियाला: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब के सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। राजनीति दलों के नेता लगातार चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए पटियाला पहुंचे हैं। यहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मेरे बारे में एक चीज़ समझ लीजिए मैं जब भी मुंह खोलता हूं सोच समझ कर बोलता हूं। मुझे सिखाया गया है कि जब भी बोलो तो सच बोलो झूठ नहीं बोलो। मैं इस स्टेज से झूठे वादे नहीं करूंगा।
आज नेता आते हैं तो कहते हैं कि हमारी सरकार आएगी तो हम ड्रग्स के ख़िलाफ इंस्टीट्यूट खोलेंगे। 2013 में मैं जब पंजाब आया था तब मैंने कहा था कि पंजाब के युवाओं के लिए सबसे बड़ा ख़तरा ड्रग्स है। BJP व अकाली दल ने कहा कि राहुल गांधी बकवास कर रहा है।
कोरोना के समय मैंने कहा हिंदुस्तान को भयंकर चोट लगने वाली है, लाखों लोग मरने जा रहे हैं, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर को तैयार रखो। इसका मज़ाक उड़ाया गया। उसी वक़्त PM कहते हैं थाली बजाओ। थाली बजाने के बाद कहते हैं अब मोबाईल फोन की लाइट चमकाओ।