
गरियाबंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गई घोषणा के अनुरूप राज्य शासन होने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला के दौरान देशी/विदेशी मदिरा दुकान राजिम को मेला प्रारंभ तिथि 16 फरवरी से 01 मार्च तक कुल 14 दिवस राजिम मेला क्षेत्र के आसपास देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान राजिम (बाह्य) जिला गरियाबंद, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान गोबरा नवापारा जिला रायपुर तथा देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान मगरलोड जिला धमतरी कुल 6 देशी एवं विदेशी मदिरा दुकाने राजिम माघी पुन्नी मेला अवधि में उक्त मदिरा दुकाने बंद रहेगी।