
कटघोरा एफसीआई गोदाम के पास खड़ी चावल से भरी वाहन में लगी आग, घटना की सूचना पर पहुची कटघोरा पुलिस और नगर पालिका की दमकल वाहन, घटना के बाद स्थानीय लोगों की लगी भीड़, आगजनी का कारण शार्टसर्किट बताया जा रहा, आग पर काबू पाने का प्रयास जारी, फायर ब्रिगेड के पहुचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू, देखते ही देखते वाहन पर रखा चांवल जलकर खाक, चांवल से भरी वाहन रजकमा चावल खाली करने कटघोरा आया हुआ था
रिपोर्टर :- अभिषेक तिवारी