भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इस बार विपक्षी दल पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है। इसी कड़ी में पूर्व सीएम कमल नाथ ने बड़ी घोषणाएं की है, उन्होंने ट्वीट कर प्रदेश की जनता से “नंदिनी गौ धन योजना” प्रारंभ और नर्मदा के संरक्षण और संवर्धन शुरुआत, 2 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती करने की घोषणा की है।
देखें कमलनाथ का ट्वीट
“गौ धन खुशहाली से मध्यप्रदेश के विकास” के लिए मैं वचनबद्ध हूं। कांग्रेस सरकार “नंदिनी गौ धन योजना” प्रारंभ करेगी जिसमे गौ पालकों और स्व–सहायता समूहों से 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी प्रारंभ की जाएगी जिससे किसानों–पशुपालकों और ग्रामीणों को रोजगार के साथ अतिरिक्त आय होगी।
गोबर से जैविक खाद, गौ काष्ट, दीया, अगरबत्ती, मूर्तियां आदि का निर्माण और विक्रय कर स्व–सहायता समूह लाभ भी अर्जित करेंगे। गौ माता से खुशहाली आएगी। कांग्रेस आएगी, खुशहाली आएगी।











